November 5, 2024 3:09 AM

Menu

व्यापार मंडल कोन के पदाधिकारियों ने जर्जर सड़क को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

•  सड़क निर्माण को लेकर पहले भी कई आंदोलन किये जा चुके हैं।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र – तेलगुड़वा कोन विंढमगंज मार्ग को तत्काल बनवाए जाने को लेकर कोन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी कार्यालय

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया है कि तेलगुड़वा कोन विंढमगंज मार्ग जो लगभग पिछले एक दशक पूर्व में बनी है उसकी मौजूदा हालत यह है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है सड़को पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, व्यापारी,किसान व आम जनता को काफी असुविधा हो रही है वहीं व्यापारियों को अपना सामान लाने ले जाने में भी काफी असुविधा हो रही है रास्ते में ही सामान लेकर आने वाले वाहन खराब हो जा रहे है मरीज जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दे रहे है वही बाइक सवार राहगीर गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे है।व्यापार मंडल ने दिए ज्ञापन में आगे लिखा है की अगर जल्द से जल्द उक्त सड़क को नहीं बनवाया जाता है तो हम सभी व्यापारी अपनी अपनी प्रतिष्ठान को बंद करते हुए बाजार बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे।इस मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील जायसवाल,लक्ष्मी जायसवाल,अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,महामंत्री जयदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On