February 10, 2025 5:00 AM

Menu

शौच के लिए गए युवक की कुएं में गिरकर मौत।

म्योरपुर/ सोनभद्र / रिपोर्ट : बाबू लाल शर्मा : सोन प्रभात

म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदारी में गुरुवार की भोर एक अधेड़ की शौच के लिए जाते वक्त कुएं में गिरकर मौत हो गई।जिसकी सूचना मृतक पुत्र रामफल निवासी कुदरी द्वारा म्योरपुर थाने में आकर दिया गया और बताया गया कि मेरे पिता बलदेव गौंड पुत्र हुबलाल गोंड उम्र करीब 51 वर्ष गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे शौच के लिए बाहर गए थे काफी देर बाद न आए तो खोजा गया तो उनका शव पास के कुएं में मृत पाया।

इस सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल श्रीराम यादव व कांस्टेबल योगेश यादव के साथ मौके पर पहुंच कर, मृतक के शव को निकलवा कर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On