February 5, 2025 10:21 AM

Menu

सरईगढ़ में चार ट्रांसफार्मर दो महीने से खराब, ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी

Sonbhadra News/Report : वेदव्यास

सोनभद्र। नगवां विकास खंड के सर ईगढ़ क्षेत्र के टोला सोनबरसा और भगेलपुर में पिछले दो महीने से जले हुए ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा सके हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सोनबरसा में रामचन्द्र के घर के पास तथा अरविंद यादव के घर के पास का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो चुका है। वहीं, भगेलपुर में गोरखनाथ के घर के पास और जयराम के घर के बगल का ट्रांसफार्मर भी पिछले दो महीने से जला हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर बिजली विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी प्रति भी संलग्न है। 

बिजली विभाग की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। 

शिकायत के संबंध में पंजीकरण संख्या PU25102403145 जारी की गई है और शिकायत की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी जयराजेंद्र कुमार बिंद को सौंपी गई है। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। 

यह मामला क्षेत्र में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है, और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्या पर जल्द कदम उठाएगा।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On