दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोंनभद्र- । झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित दुद्धी तहसील मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी इन दिनों अभावों दूर व्यवस्थाओंका दंश झेल रहा है जहाँ पर इन तीनो राज्यों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मरीज अपना इलाज कराने के लिए यहाँ आते हैं। 30 बेड़ो वाला यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नियमानुसार 50 बेड का होना चाहिये लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता ने इस केन्द्र को 30 पर ही रहने को मजबूर कर दिया है।।इस स्वास्थ्य केन्द्र पर देखा जाए तो ब्लड, ओपीडी व एन सी डी के लिए तीन एल टी की कमी है।ब्लड बैंक के लिए दो एल.ए. की आवश्यकता है। एक डेण्टल हाईजेनिस्ट की कमी है। 3 नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझता हुआ कराह रहा है। 3 वार्ड ब्यायो की कमी से मरीज इधर उधर भटकते रहते है। सफाई व्यवस्था तो चरमरा ही जाती हैं जब सफाई कर्मी इधर उधर हो गए तो, जबकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छता अभियान को लेकर बहुत बड़ी मुहिम छेडे हुए हैं ।3 स्थाई सफाईकर्मियों की आवश्यकता है क्योंकि 24 घण्टे साफ सफाई अवश्य होनी चाहिये। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पा रहा है।स्वास्थ्य केन्द्र पर कभी कभी ऐसी स्थिति हो जाती हैं कि मरीज , उनके अटेंडेन्ट और अन्य आने वाले लोगों को संभालना मुश्किल हो जाता हैं इसलिए दो गार्ड आवश्यक है। रिटायर्ड होने के कारण फार्मासिस्ट की कमी है, उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिससे चिकित्सको को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।इसलिए एक फार्मासिस्ट अति महत्वपूर्ण है। दो पीएचसी डॉक्टरों की भी अति आवश्यकता महसूस हो रही हैं।एक वार्ड आया यदि स्वास्थ्य केन्द्र पर रहे तो मरीजों को सुविधा उपलब्ध रहती।एक आई.ओ की भी कमी से जूझता हुआ स्वास्थ्य केन्द्र रामभरोसे चलने को मजबूर हैं।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

