सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेटों की बरामदगी करने हेतु क्षेत्राधिकारी अपराध संजीव कटियार के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह व प्रभारी एसओजी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया । सर्विलांस सेल टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 35 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को सफलता पूर्वक बरामद किया गया । जिनकी कुल कीमत लगभग 04 लाख रुपये है ।

आज दिनांक-14.09.2022 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में बरामद किये गये 35 मोबाइल सेटों को मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।

बरामदगी का विवरण-
कुल 35 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये ) ।

पुलिस टीम का विवरण-
01. निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया एसओजी/स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
- का0 प्रकाश कुमार सिंह, का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

