July 13, 2025 12:08 AM

Menu

सेंट ए.बी.आर.पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. की तरफ से एन.ई.पी. की ट्रेनिंग का किया गया आयोजन।

रेणुकूट सोनभद्र : सोन प्रभात / यू. गुप्ता / 

रेनुकूट, सेंट ए.बी.आर.पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई.की तरफ से अध्यापकों के लिए एन.ई.पी. 2020 की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संसाधन प्रवक्ता के रूप में डॉ आलोक सिंह, प्रिंसपल, डीपीएस स्कूल और डॉ प्रज्ञा शर्मा, सनबीम सनसिटी, वाराणसी ने अपनी सेवाएं प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में अध्यापकों ने एन.ई.पी.2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अपनी शिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डॉ. आलोक सिंह और डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करके अध्यापकों को प्रेरित किया और उन्हें अपने शिक्षण कार्य में और अधिक प्रभावी बनाने में मदद किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को एन.ई.पी. 2020 के अनुसार शिक्षण के नए तरीकों और तकनीकों से अवगत कराना था ताकि वे अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।

इस अवसर पर St.A.B.R. PUBLIC SCHOOL RENUKOOT, NIRMALA CONVENT SCHOOL RENUKOOT, St.Joseph Shakti Nagar, Moon Star English School Myorpur, D.P.S. Robertsganj के शिक्षको ने प्रतिभाग किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On