November 2, 2024 4:51 PM

Menu

सोनभद्र का जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता विंढमगंज में संपन्न हुआ.

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र। 

सोनभद्र जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता जनपद सोनभद्र का आयोजन संत श्री सच्चा बाबा सरस्वती शिशु मंदिर विंढमगंज में संपन्न हुआ इस मौके पर भाऊ राव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र के जिला मंत्री मनोज मिश्रा द्वारा फीता काटकर 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ शुभारंभ किया गया। सोनभद्र में संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर 7 विद्यालयों से विविध खेलों में छात्र /छात्रा भाग लिए । जो भैया बहन प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उनका प्रांतीय खेलकूद समारोह गौरा बादशाहपुर जौनपुर में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संपन्न होना है । सरस्वती शिशु मंदिर कोन विद्यालय से बाल वर्ग में भैया अभय कुमार ने तीन गेम में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। महावीर सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर दुद्धी सोनभद्र से आठ भैया/ बहन प्रथम स्थान प्राप्त कर बाल वर्ग में सातों विद्यालय में प्रथम स्थान प्रदान कराये।

विंढमगंज दूसरा स्थान कोन तीसरे स्थान पर रहे। उसी क्रम में शिशु वर्ग में विंढमगंज विद्यालय प्रथम स्थान, दुद्धी दूसरा स्थान और कोन तीसरे स्थान पर रहे। समस्त प्रथम प्राप्त स्थान वाले भैया । बहन गौराबादशाहपुर के लिए 29 तारीख को प्रस्थान करेंगे। 30 तारीख को दोपहर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जनपद सोनभद्र से 28 भैया बहन प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांतीय खेलकूद समझ में सम्मिलित होने के लिए चयनित हुए । समस्त प्रतिभागी भैया/ बहनों को विद्यालय परिवार एवं जिला समिति के पदाधिकारी के तरफ से आशीर्वाद और ढेर सारी शुभकामनाएं व्यक्त किया गया। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश कुमार, प्रधानाचार्य जितेन्द्र तिवारी, दुद्धी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी , कुदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीता देवी ,शाहगंज के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, कोन के आचार्य एवं बभनी के आचार्य अपने भैया बहनों के साथ प्रतिभाग किये । खेलकूद अधिकारी मनोज कुमार पांडेय विंढमगंज वरिष्ठ आचार्य, सहयोगी दुद्धी से राजू कुमार आचार्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On