दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र के जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह द्वारा सोमवार को अचानक आरटीओ कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे जिससे आरटीओ कार्यालय पर अफरा तफरी मच गया । इस दौरान उपस्थिति पंजिका, पत्रावली, फाईलो के रख-रखाव का जायजा लिए और परिसर व कार्यालय मे साफ-सफाई का भी जायजा लिया । इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.