August 11, 2025 2:57 AM

Menu

सोनभद्र न्यूज रक्षाबंधन पर मातम : तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली मां-बेटे की जान, दो गंभीर घायल।

चोपन, सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात 

रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार के दिन वाराणसी-शक्तिनगर मुखमार्ग पर शनिवार सुबह 11:30 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा घटित हुआ। चोपन बाजार के अग्रवाल मार्केट के सामने हुई इस दुर्घटना में राखी बांधने जा रही एक महिला और उसके मासूम बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतिका कविता अपने पति, दो छोटे बच्चों और बहन के साथ बाइक पर सवार होकर भाई के घर राखी बांधने जा रही थी। बाइक चला रहे पति के साथ पीछे बहन, बच्चे और महिला सवार थीं। जैसे ही परिवार अग्रवाल मार्केट के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कविता और उसका छोटा बेटा भोदुआ सड़क पर गिरकर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सदमे में डूबे पति राजन और बहन कभी शवों के पास बैठकर विलाप करते, तो कभी परिजनों को फोन कर घटना की सूचना देते दिखे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने पुलिस वाहन से ही घायलों को चोपन सीएचसी भेजा।

डॉक्टरों ने की पुष्टि
सीएचसी चोपन में तैनात डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों में राजन, काजल और एक अन्य बालक शामिल हैं। राजन की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार सीएचसी में जारी है।

पुलिस ने किया स्थल साफ, जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के क्षत-विक्षत अंगों को हटवाया और सड़क पर फैले खून को पानी से धुलवाया। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर दुर्घटना की जांच की जा रही है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On