April 19, 2025 2:44 PM

Menu

सोनभद्र – शक्तिनगर पुलिस ने 10 चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का समान बरामद।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता

सोनभद्र। थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा एन0सी0एल0 दुद्धीचुआ परियोजना एल एण्ड टी कम्पनी बहदग्राम चिल्काटांड के पास से कुल 10 नफर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान क्रमश: लोहे का प्लेट-03 अदद, बीम बड़ा-01 अदद, छोटा बड़ा बीम लोहे का-09 अदद, पाईप लोहे का-03 अदद, लोहे का जैक-01 अदद, लोहे का आइडलर फ्रेम-02 अदद तथा एक अदद पीकअप वाहन बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 106/2022 धारा 379, 411 भा0दं0वि0 व 3(2)क सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- धनीलाल गोड़ पुत्र हीरालाल सिंह, निवासी दुल्ला पाथर ,खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली म0प्र0, उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2- राजा उरांव पुत्र भुनेश्वर उरांव, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता ग्राम चुटिया, थाना नौहट्टा, जनपद रोहतास, बिहार, उम्र लगभग 19 वर्ष ।
3- काशी उरांव पत्र स्व0 नन्दू उरांव, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता ग्राम चुटिया, थाना नौहट्टा, जनपद रोहतास, बिहार, उम्र लगभग 20 वर्ष ।
4- अखिलेश उरावं पुत्र राजेश उरावं, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता ग्राम चुटिया, थाना नौहट्टा, जनपद रोहतास, बिहार, उम्र लगभग 18 वर्ष ।
5- शनि उरांव पुत्र मन्नू उरावं, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता ग्राम चुटिया, थाना नौहट्टा, जनपद रोहतास, बिहार, उम्र लगभग 18 वर्ष ।
6-सूरज रावत पुत्र सुदामा रावत, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता बड़खुड़ी, थाना व जनपद सीधी, म0प्र0, उम्र 20 वर्ष ।
7- गोपाल बहादुर पुत्र भरत बहादुर, निवासी चाचा कालोनी, रेनूकोट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 31 वर्ष ।
8- गणेश गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीराम गुप्ता, निवासी दुल्ला पाथर, खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, उम्र लगभग 18 वर्ष ।
9- सोनू गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता, निवासी बैढ़न वार्ड नं0 40, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, स्थाई पता राधा कृष्ण मन्दिर के पास हनुमान, तहसील मऊगंज, जनपद रीवा, म0प्र0, उम्र लगभग 34 वर्ष ।
10- आकाश सैनी पुत्र सुरेन्द्र, निवासी युसुफपुर खड़बा, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर, हालपता फारुख टायर की दुकान, अनपरा कालोनी गेट के सामने, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 21 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. तीन अदद लोहे का प्लेट ।
  2. एक अदद बीम बड़ा ।
  3. नौ अदद लोहे का बीम छोटा ।
  4. तीन अदद लोहे का पाइप ।
  5. एक अदद जैक ।
  6. दो अदद आइडलर फ्रेम ।
  7. एक अदद पीकअप वाहन I
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On