February 12, 2025 6:22 AM

Menu

स्वामी विवेकानंद विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्या

सोनभद : जिले के नगवां विकासखंड के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

विशिष्ट अतिथियों ने किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे नगवां विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खलियारी साधन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी प्रभावशाली हैं कि वे शहरों के बच्चों को भी पीछे छोड़ सकती हैं।” उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और किसी भी स्थिति में उनकी पढ़ाई न रुकने दें। उन्होंने कहा, भले ही एक समय का भोजन न करें, लेकिन अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कमी न आने दें।”

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मोहन सिंह कुशवाहा (जिला पंचायत सदस्य, चुर्क), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, परमानंद सिंह (अध्यक्ष, साधन सहकारी समिति, आमडीह), श्यामसुंदर पांडेय और विनय कुमार पांडेय सहित क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On