February 5, 2025 6:22 PM

Menu

नीति आयोग का आकांक्षी जिला सोनभद्र: सीएचसी दुद्धी की दुर्व्यवस्थाओं पर महिला आयोग की सदस्य ने लगाई फटकार

•  महिला आयोग के सदस्य द्वारा आकस्मिक दौरे में रजिस्टर पर कर्मचारी के एडवांस सीएल देख लगाई फटकार

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को नीति आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात पहुंचीं। जनसुनवाई से पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्होंने अधीक्षक समेत अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

नीलम प्रभात ने अस्पताल ने कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां मौजूद थीं। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में डॉ. शाह आलम समेत 23 नियमित कर्मचारी और 34 संविदाकर्मी दर्ज थे, जिनमें से 3 सरकारी और 6 संविदाकर्मी छुट्टी पर पाए गए।
बिना कारण अधिक छुट्टियां स्वीकृत करने पर उन्होंने डॉ. शाह आलम और बाबू संजय कुमार को सख्त फटकार लगाई। इसके अलावा, एक कर्मचारी की एडवांस सीएल चढ़ी देख उन्होंने हैरानी जताई। रजिस्टर में ओवरराइटिंग और हस्ताक्षरों की गड़बड़ियों पर भी उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाहियां बर्दाश्त नहीं होंगी

बंद जनऔषधि केंद्र और भोजन आपूर्ति पर सवाल

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बंद पड़े जनऔषधि केंद्र को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। केंद्र संचालक से फोन पर बातचीत कर इसे तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जननी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से बातचीत के दौरान यह पता चला कि मरीजों को पिछले एक महीने से भोजन नहीं दिया गया। इस पर डॉ. शाह आलम ने बताया कि वेंडर ने भुगतान न मिलने के कारण आपूर्ति बंद कर दी है। महिला आयोग की सदस्य ने इसे गंभीर मामला मानते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के संज्ञान में लाने की बात कही।
डेढ़ महीने पहले दिए गए निर्देश भी नहीं हुए पूरे
महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में आता है, जहां प्रतिदिन 400-500 मरीज आते हैं। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने सफाई, भोजन और जनऔषधि जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि डेढ़ महीने पहले जो निर्देश दिए गए थे, उन पर अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा।

जनसुनवाई में महिला समस्याओं पर चर्चा

निरीक्षण के बाद नीलम प्रभात ने तहसील मुख्यालय के सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने महिला संबंधी अपराधों और जमीन विवादों से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी इन मामलों को निष्पक्षता और गंभीरता से निपटाएं, ताकि लोगों को न्याय मिल सके।
विद्यालय और अन्य संस्थानों का भी निरीक्षण
महिला आयोग की सदस्य ने बीआरसी दुद्धी के विद्यालय का भी दौरा किया। यहां उन्होंने शिक्षा और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण और जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, सीडीपीओ मनोज सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती, केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, रॉबर्ट्सगंज महिला थाना प्रभारी लाल मनी सेठ, और उपनिरीक्षक वंश नारायण यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात का यह दौरा न केवल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि महिला अपराध और अन्य सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में भी अहम कदम है। उनके निर्देशों के बाद यह देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इन सुधारों को कैसे अमल में लाता है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On