हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ झुलसा, आठ गायों की मौत — बिजली विभाग की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

संवाददाता — संजय सिंह, सोनभद्र

सोनभद्र। चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गांव से शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव में बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अधेड़ व्यक्ति सोमारू यादव पुत्र स्व. नान्हक यादव गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय खेत के पास अचानक हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया। उसी दौरान पास में चर रहे मवेशी और सोमारू यादव इसकी चपेट में आ गए। तेज करंट की वजह से मौके पर ही आठ गायों की मौत हो गई, जबकि सोमारू यादव बुरी तरह झुलस गए।

घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार और मातम का माहौल छा गया। हादसे की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर पहले भी दो बार तार टूटने की घटना हो चुकी है, जिसके बाद गांववालों ने बिजली विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सुरक्षा जाली लगाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।

इसी बीच सदर विधायक भूपेश चौबे भी घटना स्थल पर पहुंचे और झुलसे व्यक्ति का हालचाल लेने के साथ ही मृत मवेशियों के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने आश्वासन दिया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रभावित परिवार को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।

घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

यह घटना एक बार फिर बिजली व्यवस्था की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े करती है। ग्रामीण अब इस बात की मांग कर रहे हैं कि पूरे इलाके में पुराने और जर्जर तारों को बदला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ग्रामीणों की मांगें:

  • दोषी बिजली विभाग कर्मियों पर कार्रवाई

  • झुलसे व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए

  • मवेशी मालिकों को उचित मुआवजा

  • गांव में बिजली तारों की मरम्मत और सुरक्षा जाली लगाने की व्यवस्था

(सोन प्रभात — संजय सिंह, सोनभद्र)

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On