डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र।हाथीनाला थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोखा व पगडेवा के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग – जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आदेश के क्रम मे और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मय पीएसी बल थाना क्षेत्र ग्राम खोखा व पगडेवा के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी ।

काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।


Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

