November 6, 2024 2:32 PM

Menu

हिंडालको सप्लाई में कार्यरत पिता पुत्र  की बुधवार देर रात्रि लौटते वक्त विद्युत पोल से बाइक टकराई पोल टूटकर चालक के सिर पर गिरने से मौत।

  • घटना सेमरटोली कटौंधी बुधवार रात्रि लगभग 2:00 बजे की घटना।
  • गंभीर रूप से घायल पीछे बैठे पिता को रेफर ट्रामा सेंटर किया गया।                                                                         

दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बुधवार की देर रात्रि लगभग 2:00 बजे विपिन कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम धनौरा दुद्धी सोनभद्र हिंडालको से काम कर पिता जय प्रकाश के साथ लौट रहे थे कि ग्राम कटौंधी सेमरीटोला में विद्युत पोल से बाइक अज्ञात कारणों से जा टकराई जिससे विद्युत पोल टूट कर चालक के ऊपर गिर पड़ा जिससे विपिन कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि पीछे बैठे मृतक के पिता जयप्रकाश उम्र 48 वर्ष पुत्र गिरवर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया ।

जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने विपिन कुमार की मृत्यु की पुष्टि की । साथ ही गंभीर रूप से घायल पिता जयप्रकाश को रेफर गंभीर स्थिति को देखते हुए कर दिया गया । गंभीर रूप से घायल मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है । पिता पूर्व में हिंडालको सप्लाई में कार्य करते थे जबकि पुत्र कुछ दिन पूर्व ही पिता के साथ कार्य करने को गेट पास बनवाने के उपरांत कार्य में पिता के साथ लग गया था । परंतु होनी को कुछ और मंजूर था कि बुधवार लगभग 2:00 बजे यह घटना घटित हों गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On