अंग्रेजी व गणित शिक्षक के तबादले पर अभिभावकों का विरोध, प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ Sonprabhat News

दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज में भारतीय इंटरमिडिएट कॉलेज में शिक्षकों की कमी के बीच अंग्रेजी एवं गणित शिक्षक के अचानक हुए स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों और समाजसेवियों ने विद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी किया।

अभिभावकों ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए प्रधानाचार्य राजेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा, प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें रिलीविंग देनी पड़ी, यह उनकी मजबूरी थी। वहीं भाजपा पुर्व मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी के आग्रह पर प्रधानाचार्य के द्वारा DIOS से फोन पर कराई गई बातचीत में अधिकारी गैरजिम्मेदार बात व शिक्षक की कमी हो तो कहीं से ढूंढ लीजिए जैसी टिप्पणी पर अभिभावक भड़क उठे। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए चेतावनी दी कि मामले को मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक हुआ तो बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन में विद्यालय की स्थिति सुधारने को लेकर छह प्रमुख मांगें रखीं—
1. अंग्रेजी शिक्षक दिनेश मणि त्रिपाठी एवं गणित शिक्षक चंदन प्रजापति के स्थानांतरण की जांच कर तत्काल नए शिक्षकों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की जाए।
2. विद्यालय में प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियमित बहाली की जाए।
3. जर्जर विद्यालय भवन का ध्वस्तीकरण कर नया भवन निर्माण कराया जाए।
4. विद्यालय परिसर की भूमि एवं क्रीड़ा स्थल को संरक्षित किया जाए तथा ग्राम जामपानी स्थित विद्यालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।
5. निष्क्रिय प्रबंध समिति की अवधि के समस्त आय-व्यय की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
6. लगभग 12 वर्षों से निष्क्रिय प्रबंध समिति को समाप्त कर विद्यालय को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का दर्जा प्रदान किया जाए।
मौके पर मौजूद लोग राकेश कुमार केसरी उर्फ़ बुल्लु, ओ.पी. यादव, सुरेंद्र पासवान ग्राम प्रधान, सकरार अहमद बसपा, मुन्नालाल पुर्वप्रधान, संजय गुप्ता, लवकुश चन्द्रवंशी, ओम रावत, सुमन गुप्ता, हर्षित प्रकाश, अजय गुप्ता, , जिदन लाल, दीपक गुप्ता, किशन पटवा, लक्ष्मण कुशवाहा, दिलीप मौर्य, मनीष मद्धेशिया, संजय डीजे, मुन्ना पासवान, कार्तिक चंद्रवंशी, सुभाष भारती सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On