March 12, 2025 10:34 PM

Menu

अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज ने मीडिया एवं पुलिस प्रशासन का किया सम्मान।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनप्रभात


दुद्धी ,सोनभद्र- अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी के तत्वाधान में आज मीडिया कर्मियों व पुलिस के जवानों का तिलक लगाकर ,मिष्ठान खिलाकर व आरती उतारते हुए साथ ही सभी वैश्विक महामारी करोना योद्धाओं का कलमकार को कलम देकर वह पुलिस प्रशासन को भी कलम देकर मान बढ़ाने का कार्य युवा जिला अध्यक्ष सोनभद्र अनुराग अग्रहरी के द्वारा किया गया।

इस मौके पर अमर उजाला, दैनिक जागरण ,सोन प्रभात न्यूज, राष्ट्रीय सहारा, इंडिया न्यूज़,एसबीएन लाइव, क्राइम जासूस, आदि से जुड़े प्रमोद कुमार , उपेंद्र कुमार तिवारी, विष्णु अग्रहरि , देवेश मोहन, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ,रवि सिंह ,जितेंद्र कुमार अग्रहरि , भीम जयसवाल, अविनाश गुप्ता आदि मीडिया के साथियों का सम्मान के साथ ही साथ दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक वंश नारायण यादव, लाल बहादुर बिंद, शमशाद खान, आदि पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर आरती उतारी गई साथ में मुंह मीठा कराते हुए ,पुष्प वर्षा किया गया , पुलिस प्रशासन के जवानों का व कलमकार मीडिया कर्मी का आभार प्रगट किया ।

इस मौके पर नान्हू राम अग्रहरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व धीरेंद्र कुमार अग्रहरी जय बजरंग अखाड़ा समिति संरक्षक के साथ दर्जनों लोग तहसील प्रांगण दुद्धी में सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद रहे।इस मौके पर लड़कियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि समाज के स्लोगन लिखा तख्ती लिए रही ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On