February 6, 2025 12:24 AM

Menu

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बीएसए कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, दिया गया सम्मान पत्र

सोनभद्र। माध्यमिक रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के संयोजन से संरक्षक तैयब अंसारी के अगुवाई बीएसए कार्यालय उरमौरा पर बड़े ही धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी महिला मोर्चा के एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के अगुवाई में जिले की जिलापदाधिकारी की महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभाग किया ।संबोधन को संबोधित करते हुए तैयब अंसारी ने सब का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि चूंकि 8 तारीख को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है उस दिन होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार हो जाने के कारण आज के दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है शिक्षामित्र जिला अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पूरी दुनिया में चर्चा परिचर्चा की जाती है टीवी चैनलों पर बैठकर समाधान खोजे जाते हैं और संकल्प लिए जाते हैं भारत में भी महिलाओं से संबंधित बहुत से मुद्दे हैं लेकिन मुद्दों पर चर्चा करना फिर भूल जाना यह केवल

रस्म निभाई जाती है हमारे भारत देश में भी महिला राष्ट्रपति के रूप में विराजमान हैं और वर्षों वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान रहीं हैं कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में उड़ान भरी है आज महिलाएं सीमा पर देश की सुरक्षा करने के लिए सीना तान कर खड़ी हैं और देश दुनिया में भारत की मान प्रतिष्ठा बढ़ा रही हैं। जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहा कि महिला जन्म के पहले सुरक्षित थी और ना जन्म के बाद भी ।माता के गर्भ में मार दी जाती हैं भ्रूण हत्या करने वाला कोई बाहर से नहीं आता बल्कि माता-पिता करते हैं और दादा-दादी करवाते हैं जन्म के बाद ना तो 2 साल वर्ष की बच्ची सुरक्षित हैऔर न ही 60वर्ष की बूढ़ी माता सुरक्षित है। दिल और दिमाग क्रोधने लगता है जब अखबार में आता है 2 वर्ष की बच्ची बलात्कार की शिकार हुई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ 60वर्ष की बूढ़ी माता के साथ घिनौना कृत्य हुआ। माथा शर्म से झुकता है और दिल दर्द से कराह उठता है ऐसे कृत्यों पर कड़ा से कड़ा कानून बनाने चाहिए। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा झा जिला प्रभारी सुनीता पांडे एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी सदर ने संयुक्त बयान में कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि समाज का सोच विकृत हो रही है , ये हर समय रही है यह सतयुग में भी रही है ।अच्छे और बुरे लोग समाज में रहते हैं कम या ज्यादा लेकिन अगर सिस्टम अगर व्यवस्था अपना खौफ बनाए रखेगी तो बुराई ढकी रहेगी बुरे लोग डरते हैं कानून के खौफ से आज दिक्कत यही की व्यवस्था का खौफ कहीं नहीं बचा और समाज की सोच विकृत होती जा रही है।मुझे यह लगता है कि यह चर्चा सार्थक तब होगी जब हम लोग संकल्प करें सरकारें संकल्प करें। तभी औरतों के प्रति नज़रिया बदलेगा। जिला सचिव गुलाब यादव एवं जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक चतरा नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं पर लंबे चौड़े भाषा देने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं महिलाओं को लेकर ,लेकिन मुद्दों पर चर्चा करना भूल जा जाते हैं यह केवल रस्म निभाई जाती है ।एक तरफ हमारी बेटियां पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज में आगे बढ़ रही हैं इसलिए यहां उपस्थित सभी माताओं बहनों अपने बच्चियों को खूब पढ़ाइएउन्हें समान अधिकार दीजिए जब वह पढ़ लिख लेंगी तो अपने अधिकारों को जानेंगी और समाज में फैली बुराइयों को दूर करेंगी बस उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है जिला संरक्षक ललन सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया अंत में जिला संगठन मंत्री दद्दन सिंह ने भी महिलाओं के प्रति कहा कि अपना वजूद भूलकर हर किरदार निभाती हैं वह देवी है जो घर को स्वर्ग बनाती हैं ।बिना महिलाओं के बिना घर की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए इन्हें पूजनीय कहा गया है। इस मौके पर इंदु कुमारी राजेश प्रेमी गुलाब यादव अनुज कुमार सिंह उषा साहू दिव्या भारती अनवरी बेगम सुशीला देवी मधुबाला देवी शिव लता शुक्ला सुमन चतुर्वेदी सुषमा झा सुनीता पांडे आज सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On