March 14, 2025 7:05 PM

Menu

अंत्योदय गरीबी रूपी जीरो वाट के बल्ब जलाने के लिए ग्यारह हजार वाट ट्रांसफार्मर जैसी विकास वाली भाजपा को करें वोंट – सुरेन्द्र चौधरी ( एम एल सी)।

  • विरोधियों द्वारा संविधान बदलने की भ्रामक प्रचार की जा रही।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में BLA2 , बूथ अध्यक्ष त्रिदेव सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश माननीय सुरेंद्र चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर डबल इंजन की सरकार से शौचालय ,आवास , उज्ज्वला गैस , किसान सम्माम निधि , मुद्रा लोन , निःशुल्क वैक्सीनेशन आदि हजारों कार्य जमीनी स्तर पर किया। 

पंडित दीनदयाल के अंत्योदय गरीबी रूपी जीरो वाट के बल्ब जलाने के लिए ग्यारह हजार वॉट रूपी भाजपा की ट्रांसफार्मर का विकास रूपी करंट दौड़ाना होगा l सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि घमंडी या गठबंधन का प्रत्याशी भी आप सबके सामने हैं एक तरफ विकास है दूसरी तरफ 27 साल का पूर्व इतिहास l प्रचंड बहुमत से भाजपा को वोट का आह्वाहन किया गया l चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि शबरी माता, भगवान बिरसा मुंडा के सपने को साकार कर रही भाजपा सरकार , दलितों , पिछड़ों , वंचितों का विकास बीजेपी में ही संभव है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता,भाजपा सोनभद्र प्रभारी अनिल सिंह , लोकसभा प्रभारी राम प्रकाश चौबे , विधानसभा पालक रमेश मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुभाष खरवार , विधानसभा प्रभारी संतोष खरवार , नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन,ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी , प्रत्याशी श्रवण गौड आदि प्रमुख लोग मंचष्थ रहे l भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड ने विस्तार से अपना जन्म शिक्षा दीक्षा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कक्षा 5 तक की शिक्षा के उपरांत उच्च शिक्षा सेवा समर्पण संस्थान के सानिध्य में हुआ 20 वर्ष का सामाजिक जीवन प्रचारक आदि के रूप में योगदान देकर राष्ट्रीय हित में कार्य किया l प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर जी जान से बूथ स्तर पर लगकर भाजपा एवं एनडीए के पक्ष में मतदान कराए l पूरा पंडाल मोदी योगी जिंदाबाद , श्रवण गौड जिंदाबाद , जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा। 

इस मौके पर लोकसभा विधायक सागर मणि त्रिपाठी , पूर्व जिला महामंत्री विपिन बिहारी सुरेंद्र अग्रहरि, जिला मंत्री दिलीप पांडेय , भाजपा मंडल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी , बभनी मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौबे , म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार, विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी , लोकसभा मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, आईटी सेल अनुरोध भोजवाल ,सहित विधानसभा दुद्धी क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी ,शक्ति केंद्र संयोजक , बूथ अध्यक्ष आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On