अइलकर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश—पुलिस ने संभाला मोर्चा.

Sonprabhat News – Sonbhadra Desk 

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के अइलकर गांव में संविधान दिवस की रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने टूटी हुई मूर्ति देखी, पूरे क्षेत्र में रोष और तनाव का माहौल फैल गया। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस, क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर और पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा–बुझाकर शांत कराया और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव के दक्षिण-पूर्व दिशा में हरिजन बस्ती के पास वर्षों पूर्व डॉ. आंबेडकर की पत्थर की मूर्ति स्थापित की गई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो बार यही मूर्ति अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की जा चुकी है। पिछले वर्ष डॉ. आंबेडकर जयंती पर गांव वालों ने मिलकर फाइबर की नई मूर्ति स्थापित कर जयंती मनाई थी। वही मूर्ति इस बार फिर निशाना बनी।

घटना की जानकारी मिलते ही बसपा नेता अविनाश शुक्ला, ग्राम प्रधान सुदामी, प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल मौर्य, महेंद्र कुमार, रमेश कुमार, अजय मौर्या समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की मौजूदगी में तत्काल मिस्त्री बुलाकर मूर्ति की मरम्मत कर उसे पुनः स्थापित कर दिया गया।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On