म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडिहरा गाँव मे मंगलवार को शाम पांच बजे अकाशीय बिजली गिरने से महिला झूलस गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी प्रियंका देवी पत्नी अजय यादव डडिहरा 26 वर्ष घर पर बर्तन धो रही थी इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरी जिससे महिला अचेत हो जमीन पर गिर गयी घर वालो ने तत्काल महिला को म्योरपुर सीएचसी ले आये जहाँ उपस्थित डाक्टर संजीव बिन्द द्वारा प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया उन्होंने बताया की महिला की स्थिति गंभीर हैँ जिस कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया हैँ

