दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय क़स्बे में बकरीद की नमाज पर बड़े ही एहतराम के साथ अदा की गई, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे|
गुरुवार की सुबह से नए नए पोशाक व कुर्ता पैजामा पहन कर बड़े ,बुजुर्ग सभी ईदगाह व जामा मस्जिद दुद्धी पहुँचने लगे|जहाँ ईदगाह में सुबह 7 बजे व 7:30 बजे दो बार में हजरत नसीरे मिल्लत ने नमाज अदा कराई वहीं दुद्धी जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे व 8:00 दो बार में मौलाना सईद अनवर ने नमाज अदा करायी, नमाज खत्म होने बाद मुस्लिम बंधुओ ने गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की बधाइयां दी| इसके बाद अपने अपने घर जाकर बकरे की कुर्बानी दी|
इस मौके पर सदर रहीम बक्श उर्फ कल्लन खान , मौलाना नजीर कादरी , इब्राहिम खान, राफ़े खान , मो0 तजम्बुल, मो0हासिम ,हाजी सैयद फैजुल्लाह , अयूब खान , असफाक अहमद , तबरेज आलम , सेराज खान , अच्छन ख़ान ,रेहान खान ,आरिस खान ,उमेर खान ,यूसुफ अंसारी के साथ काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहें|वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ दद्दन प्रसाद गोंड व प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय व क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स मौजूद रहें|
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.