- 1 किलोमीटर लम्बा तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र .
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र ,
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत अखंड भारत के स्वप्न द्रष्टा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी कें 150 में जन्म जयंती पर ” राष्ट्रीय एकता पदयात्रा ” श्रीराम लीला खेल मैदान से हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा व सर पर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक टोपी पहने, देश भक्ति गीतों के धुन पर सरदार पटेल अमर रहे, वंदे मातरम,भारत माता की जय घोष के साथ ग्राम महुली पहुंचकर जनसभा में तब्दील हुआ। मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री नें अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के देश का विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास कर सरदार पटेल के सपने कों साकार कर रहें है। सरदार पटेल ने जिस दिन संकल्प और दूर दृष्टि से भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर के अखंड भारत की मजबूत नींव रखी।

किसान और महिलाओं कें उत्थान कें सपने को हर घर शौचालय, हर गरीब का पक्का मकान, किसानों को किसान सम्मन निधि आदि अनंत जन कल्याणकारी योजना से आम गरीब, किसान, नौजवानो का हित हों रहा। पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा नें प्रधानमंत्री कें सर्वव्यापी दृष्टिकोण कें विचार एवं कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि असंभव कार्य को सरदार पटेल ने संभव कर दिखाया। वर्ना जम्मू कश्मीर, हैदराबाद आदि प्रांन्तो कों अलग देश पाकिस्तान बनाना पड़ता जिसे सरदार पटेल की सजगता से भारत को विखंडित होने से बचाया। दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, सोनभद्र भाजपा प्रभारी अनिल सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़, ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाँ की गुजरात में 182 मीटर ऊंची स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल जी की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर बनाया गया जिसमें पूरे भारत के गांव, नगर, शहर से लोहे का प्रयोग कर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक के रूप में गगनचुंबी विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा स्थापित की गई।

सरदार पटेल की विचारधारा भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणा स्रोत है जो जाती – पाती और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र सर्वोपरि का भाव का परिलक्षित कराता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता द्वारा किया गया और आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के संयोजक मंडल कों बधाई दीं. राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का संकट मोचन तिराहे पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल द्वारा पुष्प वर्षा जगह-जगह स्वागत किया गया। 1 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा. आजादी के दीवाने सरीखा जल प्रतिनिधियों छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह जोश दिखा। दुद्धी, विंण्ढमगंज, म्योरपुर, बभनी, शक्ति नगर, रेनुकूट आदि के भाजपा कार्यकर्ता हजारों छात्र-छात्राएं पैदल यात्रा से पूर्व रामलीला खेल मैदान आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्रम कर स्वागत किया गया। संचालन जिला मंत्री कार्यक्रम संयोजक दिलीप पांडे द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह , वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, विपिन बिहारी, मनोज मिश्रा, सुषमा गौड़, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, डॉ गौरव उपेंद्र श्रीवास्तव, राफे खान,महामंत्री अंशुमान राय, प्रेम नारायण सिंह, विनोद जायसवाल,सुमित सोनी, गुलशन कुमार, कमल कानू, संजू तिवारी,गोरख अग्रहरि, पियूष कसेरा , सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज , डीपीएस पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, डीएलसी पब्लिक स्कूल, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज महुली, शिवम इंटरमीडिएट कॉलेज महुली आदि के प्रबंधक अध्यापक छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

















