January 21, 2025 2:23 AM

Menu

अखंड भारत सांस्कृतिक महोत्सव: डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में उमड़ा प्रतिभाओं का सैलाब

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र: अखंड भारत सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रविवार को नगर पंचायत स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित ऑडिशन में 142 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इनमें से 116 प्रतिभागियों ने एकल नृत्य में भाग लिया, जबकि 26 प्रतिभागियों ने ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रितु सोनी, रोहित कुमार, राहुल अग्रहरी और विवेक पांडेय शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। अखंड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि 100 से अधिक प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें फोन के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

फाइनल प्रतियोगिता 26 जनवरी को तहसील प्रांगण में

अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों की फाइनल प्रस्तुति 26 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे तहसील प्रांगण में होगी। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और नगद इनाम प्रदान किए जाएंगे, वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम में रही गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, समाजसेवी एवं सभासद राकेश आजाद, कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित सोनी, महामंत्री भोलू जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, मंत्री सोनू जायसवाल, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस डांस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे अपनी कला को निखार सकें और आगे बढ़ सकें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On