सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता/
सोनभद्र। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29 वां अधिवेशन गुजरात की राजधानी गांधीनगर की निजानंद फार्म गिफ्ट सिटी में प्रारंभ हुआ। इस अधिवेशन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह जी के द्वारा संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी ने अपने इस उद्बोधन में देशभर से आए हुए शिक्षकों को काफी प्रभावित किया। मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शिक्षक और शिक्षा से संबंधित अपने अनुभव को सभी शिक्षकों के सामने साझा किया साथ ही साथ उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। जिससे सबको अपनी मातृभाषा मे भी शिक्षा मिल सके और कोई भी स्थानीय भाषा महत्वहीन ना होने पाए।
प्रधानमंत्री जी ने अपने बचपन की यादों को शिक्षकों के इस अधिवेशन में साझा किया। एक तरह से प्रधानमंत्री जी ने अपने मुख्य अतिथिय भाषण से देश भर से आये सभी शिक्षकों को काफी प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि आप गुरु हैं, मैं आपको उपदेश नहीं दे रहा हूं, बस अपने विचारों एवं अपने बचपन की यादों को आपके सामने ताजा कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि आप अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में अपने पुत्र एवम् पुत्री को महसूस कीजिए तो आप उन्हें और भी अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। किसी भी बच्चे का अभिभावक यह चाहता है कि उनके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा शिक्षको के माध्यम से प्राप्त हो।
हर शिक्षक यह जरूर गणना करें कि उसके पढ़ाई हुए कितने बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। कितने शिष्यों ने शादी विवाह के निमंत्रण में अपने गुरु को आमंत्रित किया है आदि बातों पर प्रधानमंत्री जी ने प्रकाश डाला। इस सफल उद्घाटन के साथ-साथ दिनांक 13 मई 2030 तक यह अधिवेशन चलेगा।
इस अधिवेशन में सोनभद्र से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष योगेश पांडे जी, संरक्षक श्री जय प्रकाश राय जी, महामंत्री श्री रवींद्रनाथ चौधरी जी के साथ-साथ बब्बन प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार, प्रशांत चतुर्वेदी, अभिषेक सोनकर, आशुतोष कुमार शर्मा, हुकुमचंद सुशील कुमार, सदानंद पाठक, तरुण कुमार चौबे, सुजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार मिश्रा, शशीकांत केसरी, जनार्दन पांडे, नवीन कुमार द्विवेदी, सर्वेश,आशीष कुमार, राघवेंद्र कुमार, त्रिपाठी मृत्युंजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, विवेक सिंह यादव, अभिनव कुमार, पवन, अविनाश कुमार मनीष कुमार श्रीवास्तव, भोलानाथ अग्रहरी, बिहारी लाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार चौबे, वरुण यादव, अभिषेक सिंह, अतुल कुमार, अरुण कुमार राय, अविनाश कुमार गुप्ता, चंद्रजीत सिंह, सुनील कुमार सिंह, गिरीश कुमार, मनीष पाठक और पूरे सोनभद्र के जिला कार्यकारिणी के लगभग सभी सदस्य इस अधिवेशन में बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.