February 23, 2025 9:21 AM

Menu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आमन्त्रित किया है,ऑनलाइन वीडियो कविता प्रतियोगिता। देखें पूरा विवरण।

सोनप्रभात- सोनभद्र। 

“कोरोना से छिड़ी वैश्विक स्तर के इस जंग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , राष्ट्रीय कला मंच काशी प्रान्त के बैनर तले #IndiaFightCorona के विषय पर कविताओ, गीतों के वीडियो का प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया है।”

  • प्रतिभाग करने हेतु नीचे दिए गए विज्ञप्ति के दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें।

“यदि आप कविता , गीतों का सृजन करते हैं, तो लॉक डाउन के इस विषम परिस्थिति में आपके लिए सुनहरा अवसर है।” 

प्रतिभाग करें इस प्रतियोगिता में और अपनी रचना क्षमता से पूरे देश को अवगत कराएं।

  • वीडियो बनाकर दिए गए व्हाट्सप नम्बर 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक  भेज सकते हैं। – 7607242729

सोनभद्र जिले के खबरों/ जानकारियों से लगातार अपडेट रहने के लिए सोनप्रभात का मोबाइल एप्लीकेशन यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On