बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। प्रख्यात कथा वाचक पूज्य श्री प्राची देवी के मुखार बिंदु से अजीरेश्वर धाम जरहा परिसर में आगामी 02 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलने वाले श्रीराम कथा के बृहद आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थानों पर लगभग सौ किलोमीटर के परिक्षेत्र में जगह जगह पोस्टर बैनर लगाने तथा प्रचार प्रसार के लिए आयोजक मंडल की टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य आरम्भ कर दिया है। कार्यक्रम के प्रायोजक रुद्र एग्रो इंडस्ट्रीज बैढन एंव बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड विन्ध्यनगर के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 02 नवम्बर को सुबह 09 बजे नागेश्वर धाम सिंदूर से कलश यात्रा चल कर अजीरेश्वर धाम जरहा में 12 बजे पहुँचेगी। उसके बाद 02 नवम्बर को प्रथम दिवस 03 बजे से प्रख्यात कथावाचक श्री प्राची देवी द्वार प्रवचन आरंभ मंगला चरण, गुरु बंदना, संत बंदना से शुरू होगा।
ततपश्चात 03 नवम्बर को हनुमत और श्रीराम महिमा का वर्णन,04 नवम्बर को भरद्वाज मिलन ,नारद मोह,05 नवम्बर को गंगा अवतरण, रामजन्म की रोचक कथा,06 नवम्बर को बाल लीला, ताड़का बध,अहिल्या उद्धार,सीता स्वंयम्बर,07 नवम्बर को परशुराम लक्ष्मण संवाद,अयोध्या आगमन,राम वन गमन, 08 नवम्बर को भरत मिलाप, सीताहरण,09 नवम्बर को सुग्रीव मैत्री,लंका दहन,सेतु बंधन,रामेश्वर पूजन,10 नवम्बर को रावण मरण,श्रीराम राज्याभिषेक,कलयुग वर्णन 11 नवम्बर को पूर्णाहुति कार्यक्रम में सुबह हवन पूजन आरती के उपरांत दोपहर 12 बजे से सार्वजनिक भंडारा महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम है।अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट और सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों, सम्भ्रांतजनों से आग्रह पूर्ण निवेदन किया है कि सपरिवार इष्ट मित्रों संग पहुँच कर उक्त धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन सायं 03 बजे से 07 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान कर जीवन को सार्थक एंव सफल बनाते हुए पुण्य के भागीदार बनें।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.