February 6, 2025 1:32 AM

Menu

अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट की सार्थक पहल से लाभांवित हो रहे आदिवासी-राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़

  • अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट की ओर से राज्यमंत्री ने समाज सेवियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित.

बीजपुर(विनोद गुप्त) शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जरहा के अजीरेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक बिवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट की समय समय पर सार्थक पहल से आदिवासी क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन कर गरीब और जरूरत मंद ग्रामीण लोगों में अच्छा सन्देश दिया जा रहा है इससे दहेज कुप्रथा से लोग छुटकारा पाएंगे वहीं फिजूल खर्ची से बचने के लिए समाज में सार्थक सन्देश जाएगा श्री गोड़ ने ऐसे आयोजन के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष एंव न्यासकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल सहित आयोजक मण्डल का आभार प्रकट किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने कहा कि अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट सामूहिक विवाह जैसे आयोजन कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं ऐसे में सभी की यहाँ उपस्थित ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है।

ब्लाक प्रमुख ने धाम पर क्षेत्र पंचायत कोटे से निर्मित छठ पूजा घाट और जनहित में यहाँ कराए अन्य विकास कार्यो का जिक्र करते हुए धाम परिक्षेत्र को और अधिक विकशित करने के लिए राज्यमंत्री से आग्रह किया।उपजिलाधिकारी दुद्धि सुरेश राय ने भी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए सामूहिक विवाह की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए वैवाहिक जोड़ो को आशिर्बाद दिया और आयोजक मण्डल की प्रशंसा की तथा ऐसे जनहित के कार्यो में हर सम्भव मदत का भरोसा दिया। इस दौरान अजीरेश्वर महादेव धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट की ओर से मंदिर पर समय समय पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सम्भ्रांत जनों सहित कई मातृशक्ति, पत्रकारो, ब्यवसाइयो ,बुद्धिजीवियों को अंगवस्त्र भेंट कर राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ से सम्मानित कराया गया।

कार्यक्रम के पूर्व आगत अतिथियों को भी अंगवस्त्र और बुके देकर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने आत्मीय सम्मान किया।अंत मे अतिथियों ने बिभिन्न मंदिरों में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन पूजन कर मेले का लुत्फ उठाया और समुचित ब्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना की।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On