February 6, 2025 8:24 AM

Menu

अज्ञात कारणों से महिला की मौत।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र,  नगर पंचायत दुद्धी वार्ड नंबर एक निवासी निधि त्रिपाठी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्री स्वर्गीय अशोक तिवारी एडवोकेट का अज्ञात बीमारी से अपने ससुराल वाराणसी में मौत हो गया । गत वर्ष पूर्व ही पिता का साया सर से उठा था और वह सदमे से अभी परिवार ऊबर रहा था कि अचानक अपने घर में सबसे छोटी निधि त्रिपाठी  की मौत हो गई। अपने घर परिवार और मोहल्ले की छोटी उपनाम से सभी जानते थे।

अभी अभी कुछ माह पूर्व ही निधि त्रिपाठी की शादी हुई थी और सभी मोहल्ले के लोगों ने खुशियों को साझा किया था। परंतु होनी को कुछ और मंजूर था । कुछ वर्ष पूर्व माता  का स्वर्गवास हो चुका था जो राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुद्धी में तैनात थी । मृतक आश्रित कोटे से  बड़ा भाई अभिजीत त्रिपाठी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में शिक्षक  के पद पर तैनात है। घर परिवार पूरा जहां खुशियों की किलकारी से गुंज रहा था वहीं न जाने इस खुशियों को किसकी नजर लग गयी। वही आज आए दिन हो रहे दुखद घटनाओं से आसपास के लोग और शुभचिंतक भारी मन से व्यथित हैं ,भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करे ।

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On