January 21, 2025 9:43 AM

Menu

अज्ञात कारणो से अधेड़ ने लगाया फाँसी,पुलिस को दी गई सूचना अग्रीम कार्यवाही शुरू।

सोनभद्र / बभनी सोनप्रभात

उमेश कुमार –

  • मामला बभनी थानातंर्गत ग्राम पंचायत इकदिरी का।

बभनी। थानांतर्गत ग्राम सभा इकदिरी के निवासी शिवचरण पुत्र भैयाराम जाति लोहार उम्र लगभग (37) वर्ष ने  अज्ञात कारणों से दोपहर अपने घर मे जाकर अपने लुंगी को घर के गोले में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह दोपहर में खाना खाकर सोने गया था,  जो बाद अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

जिसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दिया गया था।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रीम कार्रवाई में जुटी।

सोनभद्र के खबरो से अपडेट रहने हेतु डाउनलोड करे।

सोनप्रभात न्यूज एप्लीकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On