March 14, 2025 3:39 AM

Menu

अति वृष्टि ने उजाड़े अनेकों घर

 

सुरेश गुप्त ग्वालियरी-विंध्य नगर, बैढ़न(सोनप्रभात)

 

 

विंध्यनगर -कल दिन और रात भर हुई बर्षा ने शहर की व्यवस्था को ही तहस नहस कर दिया सड़को पर नदी दिखी तो नालियों में उफान और गलियों में तलाब बन गए अनेक कच्चे घर ध्वस्त हो गए अनेकों घरों में पानी भर गया जिससे खाद्य पदार्थ नष्ट हो गए तथा पेट भरने की समस्या पैदा हो गई सेक्टर नंबर एक तथा वार्ड 32 स्थित ग्रीन हट के रहवासियों का हाल बहुत ही खराब है रात में ही जिला प्रशासन ,नगर निगम के अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत देने की कोशिश की ,सामुदायिक भवन खुलवाकर निराश्रित जनों को ठहराने व खाने की व्यवस्था की गई, वार्ड पार्षद विनीता कुशवाहा ने बताया करीब दो सौ लोगो को रात में ही फौरी तौर पर खाने तथा ठहरने की व्यवस्था कराई गई।

माननीय कलेक्टर महोदय ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरत मंद लोगों को राशन भोजन तथा अस्थाई व्यवस्था सुनिश्चित की।

बताते चले आज पीड़ित रहवासीयो ने सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू वैश्य से विन्ध्य नगर में मिलकर अपने अपनी पीड़ा से अवगत कराकर सहयोग व मुआवजे की मांग रखी जिसे माननीय विधायक ने अविलंब निवारण करने का आश्वासन दिया।

रात भर पीड़ितों की मदद एवम व्यवस्था करने में विनीता कुशवाहा,राजदेव जैसवालअभिजीत घोष,संजय तिवारी,हिमांशु कुशवाहा, एवम नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी संतोष पांडे जी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On