दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र । सीएचसी में बुधवार – की रात्रि 1.10 मिनट पर एक एक महिला ने ऐसे बच्चे ने जन्म दिया है। जिसे देख स्वास्थ्यकर्मियों के होश उड़ गए। बड़ी बड़ी आंखों वाला अजीबो गरीब दिखने वाले बच्चे को देख परिजन डर गए |वहीं बच्चे ने जन्म लेने के कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया|
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरी गांव निवासिनी प्रमिला देवी पत्नी आनंद कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जिसने मध्यरात्रि 1.10 बजे एक अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया जिसे देख परिजन डर गए वहीं नवजात ने कुछ ही घंटे बाद दम तोड़ दिया|इस मामले में चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि बच्चे का मस्तिष्क डेवेलोप नहीं था इस कारण उसने जन्म लेने के कुछ घण्टे बाद दम तोड़ दिया|