दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ 36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पाचवे दिन अनपरा और चंदौली के बीच 20-20 ओवर का मैच गुरुवार को टीसीडी खेल मैदान पर खेला गया।मैच के दौरान टॉस चंदौली की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदौली की टीम ने 19.2 ओवर में 187 रन 10 विकेट खो कर बनाए।जिसमे विश्वास ने तीन छक्के और 11 चौके की मदद से 72 रन की विशाल पारी खेली वहीं विजय यादव ने 4 छक्के और दो चौके की मदद से 32 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए अनपरा के गेंदबाज अंकित ने निर्धारित चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट अर्जित किया वहीं विशाल ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट अर्जित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनपरा की टीम ने 19.1 ओवर में अपने 6 विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। जिसमे बल्लेबाजी करते हुए विश्वजीत ने 5 छक्का और 4 चौके की मदद से 50 रन , सानिव ने 38 रन और रितिक ने नाबाद 37 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए चंदौली के गेंदबाज चन्दन ने निर्धारित 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अर्जित किया।इस तरह से अनपरा की टीम ने चंदौली की टीम को चार विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनपरा के खिलाड़ी विश्वजीत को वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार ने सम्मानित किया।मैच दे दौरान निर्णायक की भूमिका में इकबाल कुरैशी व सुनील गुप्ता रहे।वहीं कमेंट्री वरिष्ठ खिलाड़ी सलीम खा,सुनील जायसवाल व इरफान ने की।आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया की शुक्रवार को चोपन व बक्सर के बीच मैच खेला जाएगा।