March 13, 2025 12:47 AM

Menu

अनपरा थानाप्रभारी द्वारा महिला को गाली देने का आरोप,पूरा मामला पहुँचा एसपी दरबार।

उमेश कुमार- सोनभद्र (सोनप्रभात)

सोनभद्र । यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही महिलाओं की सुरक्षा व उनके साथ हो रही घटनाओं को लेकर तुरंत न्याय मिलने का भले ही आश्वासन दे दिया हो मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से प्रदेश के सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क का जीर्णोद्धार किया ताकि सभी म महिलाओं को तुरंत न्याय मिल सके लेकिन योगी की पुलिस ने अपने ही मुख्यमंत्री का आदेश को दर किनार कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की जगह उसके साथ गाली गलौज कर अपमानित करने का कार्य कर रही है जिसका आरोप एक महिला ने लगाया है।मिली जानकारी के मुताबिक अनपरा थाने में पाईप लाइन कौवा नाला,औड़ी मोड़ निवासी एक महिला अपने पति से हुए विवाद की फरियाद लेकर न्याय हेतु अनपरा थाने पहुँची जिसे थाने में न्याय दिलाने के बजाय अश्लील शब्दों में गाली-गलौज कर अपमानित किया गया।

जिसके बाद पीड़ित महिला ने अभद्रता की बात को लेकर थाना प्रभारी की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुँची थी लेकिन क्राइम मीटिंग में व्यस्त होने के कारण एसपी से पीड़ित महिला की मुलाकात नहीं हो पाई।

पीड़ित महिला आशा गुप्ता ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि-वह एक असहाय गरीब महिला है और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह घरों में बर्तन- झाडू कर अपने बच्चों का जीवकोपार्जन करती है। मामला गत 21 जुलाई का है जब वह उसके साथ घटित अप्रिय घटना की शिकायत लेकर थाने गयी थी लेकिन वहां पर मौजूद कोतवाली प्रभारी उसे देखते ही आपत्तिजनक शब्दों में गाली देते हुए उसे ही थाने पर ही बैठा लिया। लगभग तीन घण्टे उसे थाने में बैठाया रखा गया। वह न्याय पाने हेतु थाना प्रभारी गुहार लगाती रही लेकिन कोतवाली प्रभारी द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिया गया जिससे डर कर वह चुप हो गयी। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की दखल अंदाजी के बाद उसे तीन घंटे बाद छोड़ा गया। आज पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दे दी गयी है लेकिन एसपी साहब से मुलाकात नहीं हो पाई।

थाने में फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई हो, पुलिस पीड़ित से सही ढंग से पेश आए। महिलाओं को सम्मान मिले। इन सभी बिदुओं पर यूपी सरकार के तेवर भले ही सख्त हो लेकिन पुलिस अफसरों पर भी इस आदेश का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On