सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी अंंकुश लगाने एवं उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-22.11.2022 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2022 धारा 380, 411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनिल कुमार चौहान पुत्र किशुन चौहान निवासी देईथान गंगुआबारी, थाना घोसी, जनपद मऊ हाल-पता हिन्डालको कालोनी, रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के कब्जे से चोरी की 01 अदद लैपटाप बरामद कर गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
*1.*अनिल कुमार चौहान पुत्र किशुन चौहान निवासी देईथान गंगुआबारी, थाना घोसी, जनपद मऊ हाल-पता हिन्डालको कालोनी, रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
*1.* एक अदद लैपटाप अभियुक्त के कब्जे से बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
*1.* प्रभारी निरीक्षक भैया एस0पी0 सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*2.* उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*3.* हे0का0 विनोद कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*4.* का0 नितेश सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.