अनपरा पुलिस ने 11 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार।

संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

सोनभद्र: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस टीम को 2 जुलाई 2025 को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर ने बताया कि कुबरी पहाड़ी की ओर से सफेद रंग की बोलेरो (वाहन संख्या – UP 64 AN 4546) में तीन व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर दुरासिनी माता मंदिर की ओर जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और ग्राम औड़ी के रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक सफेद बोलेरो आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति पहाड़ी व झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि तीसरे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गांजा से भरी बोरी बरामद, अनुमानित कीमत ₹3 लाख

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र चंडी राम गुर्जर, निवासी नदहरी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें एक बोरी में कुल 11 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3 लाख रुपये आंकी गई है।

इस मामले में थाना अनपरा में मु0अ0सं0-115/2025, धारा 8/20, 27A, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

फरार आरोपियों की पहचान

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गांजा बेचने का कार्य करता है और बिक्री से प्राप्त धन आपस में बांट लिया जाता है। फरार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • विजय कुमार उर्फ ललई, पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर, निवासी ग्राम सिधार, थाना मोरवा, जिला सोनभद्र।
  • राजकुमार जायसवाल, पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे, निवासी कतरहिया, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश)।

कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम

इस सफल अभियान को अंजाम देने में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही:

  • अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी पिपरी
  • शिवप्रताप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक, थाना अनपरा
  • अशोक सिंह, उप निरीक्षक, थाना अनपरा
  • रामाश्रय यादव, हेड कांस्टेबल
  • सुनील, हेड कांस्टेबल
  • संजय राम, हेड कांस्टेबल
  • अजीत यादव, कांस्टेबल

पुलिस का सतर्क रवैया, अपराधियों की धरपकड़ जारी

पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। थाना अनपरा और पिपरी क्षेत्र की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है, साथ ही सीमावर्ती मध्य प्रदेश के थाना मोरवा से भी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On