February 6, 2025 4:24 PM

Menu

अनियंत्रित पिकअप गाड़ी के धक्के से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत,मातम का माहौल।

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट से बिजपुर मार्ग असनहर की घटना।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी- सोनप्रभात

बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड के किनारे हैंडपम्प पर स्नान कर पटरी से पैदल घर वापस आ रही थीं कि अचानक रेणुकूट की ओर से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर अपने से गलत साइड पटरी पर जा रहे मासूम को जोरदार टक्कर मार दिया और मौके पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया जिसके बाद परिजनों ने तत्काल इलाज हेतु मासूम बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया जहां पर मौजूद स्वास्थ्य अधीक्षक गिरधारी लाल ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया।

यह घटना आज लगभग शाम 4:45 बजे की है जब लड़की हैंडपम्प से अपने घर जा रही जिस छोटे से मासूम बच्ची गोलरी पुत्री राधेश्याम बियार उम्र लगभग 3.5 वर्ष ग्राम पंचायत राजसरई निवासी मासूम की मौत हो गई।

मौके पर मौजूद उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस बच्ची की माँ का भी 1 वर्ष पहले ही मौत हो गया था वही पिता राधेश्याम बियार गांव में मजदूरी कर इट उतारने का काम कर अपना जीवकोपार्जन कर गुजारा चलाता है जिनका हालत बेहद दयनीय है वही मासूम लड़की राधेश्याम बियार के बङे भाई के यहां ही रहती थी जो हैंडपम्प से स्नान करके वापस आ रहीं थी जिसमें घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक संजय पाल मय हमराहियों सहित पहुंच कर मासुम के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On