December 22, 2024 12:18 PM

Menu

अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल

सोनप्रभात लाइव

घोरावल के ग्राम पंचायत खजुरौल के गढ़वा गांव में बीती रात में हुआ हादसा l प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटा पनौली गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र बुधीराम उम्र 40 वर्ष व लवकुश पुत्र छोटू उम्र 18 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल यू पी 64 ए एक्स 0667 से अपने रिश्तेदारी गुरवल में गए हुए थे जहां से बीती रात लगभग 1:00 बजे घर वापस आते समय गढ़वा मुसरधारा सहकारी समिति गोदाम के पास सड़क किनारे गड्ढे में बाइक जाने से गिरकर घायल हो गए l जिसमें गिरते ही ओमप्रकाश अचेत हो गया किसी तरह लवकुश ओमप्रकाश को उठाकर सरकारी गोदाम पर ले गया ओम प्रकाश को बाहरी तरफ से कोई भी चोट ना दिखाने के कारण

उसके होश में आने का इंतज़ार करते-करते लवकुश भी बेहोश हो गया सुबह जब होश आई तो देखा कि ओम प्रकाश की मौत हो गई है यह देखकर लव कुश के होश उड़ गए जिसकी सूचना अपने परिजनों को दिया सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फनान् में परिजन घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए l इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना घोरावल को दिया सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लोगों का कहना है कि ठेकेदार और अधिकारियों के मिली भगत से सड़क मरम्मत में आए धन का बंदरबाट हो गया हैl सड़क में हुए गड्ढे का कोई भी मरम्मत नहीं किया जाता है जिस कारण यह हादसा हुआ

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On