January 21, 2025 9:47 AM

Menu

अनियंत्रित मारूति बैन दुकान में घुसी ,हजारों की क्षति

 सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में सोमवार के दिन सुबह में आठ बजे के लगभग एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर जवाहरलाल श्रीवास्तव निवासी वैनी के बर्तन के दुकान में जा घुसी। जिससे दुकानदार बालबाल बच गया।

बताया गया कि सुनील कुमार पिता जगदीश गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी तेलाडी पौनी अपनी मारुति वैन लेकर वैनी बाजार के तरफ जा रहा था , अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान में रखे हजारों रुपये के बर्तन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका सूचना तत्काल थाना रायपुर पुलिस को दिया गया मौके पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर नुकसान के आकलन की छान बिन में जूट गई।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On