डाला – अनिल अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र– चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित जवारीडार में टेंपो पलटने से महिला सहित पांच लोग हुए घायल ।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पर स्थित मालो घाट टोल प्लाजा से डाला की तरफ आ रही टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर से पलटने से 5 लोग घायल हो गए पूरा जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार आस्पति देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नि राम प्रीत , खुशबू उम्र लगभग 21 वर्ष पत्नि रामू , मुन्नी महतो उम्र लगभग 45 वर्ष, कमोदा लगभग उम्र 65 पत्नी रामस्वरूप एक अन्य अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए सीएससी चोपन लाया गया डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

