सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): मंगलवार की शाम घोरावल कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव के समीप ब्रेकर पर एक बाइक अनियंत्रित हुई। बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि गामा देवी 56 वर्ष पत्नी लक्ष्मण निवासी छाईंन अपने स्वजनों के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी के घर मजूरही गांव से लौट रही थी। रास्ते में फुलवारी में ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हुई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।