March 13, 2025 5:19 AM

Menu

अनुसूचित जनजाति मोर्चा कि मंत्री ममता गौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नवनियुक्त मंत्री वाराणसी ममता गौड़ का दुद्धी प्रथम आगमन पर कल दोपहर 3:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में हुआ जहाँ दुद्धी मंडल के पदाधिकारियों व जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने उनके प्रथम आगमन पर स्वागत कर मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया|


इस दौरान ममता गोंड ने सभी भाजपा दुद्धी मंडल के कार्यकर्ताओं से परिचय किया बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री ममता गौड़ को अनुसूचित जनजाति लोगों के स्थितियों को अवगत कराया व विभिन्न बिंदुओं पर बातों को रखा| इस दौरान जिला मंत्री दिलीप पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार सबका साथ सबका विकास व सब के विश्वास पर कार्य कर रही है ,जिस की देन है कि हर वर्ग के व्यक्ति को कहीं ना कहीं उसके कार्य अनुरूप दायित्व सौंपा जा रहा है जिसमें महिलाओं को ज्यादातर दायित्व सौंपी जा रही है ,काशी क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की शारदा खरवार को अध्यक्ष बना कर एक अलग ही पहचान महिलाओं में सम्मान के साथ दिया गया है ,आज उन्हीं के द्वारा नियुक्त कर आई हुई अतिथि काशी क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति मोर्चा वाराणसी मंत्री ममता गोंड़ को भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र में जो स्थान मिला है यह महिला सशक्तिकरण महिलाओं के उन्मूलन व उनके उत्थान को लेकर सरकार द्वारा की जा रही है, इस दौरान जिला मंत्री ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की आदिवासियों की बहुत सारी समस्याएं हैं जिसमें ज्यादातर उनकी भूमि पर अनैतिक रूप से कब्जा करना नाम करा लेना व लूटने का प्रयास ,नए-नए दांवपेच कर आदिवासी मूल निवासी का शोषण किया जा रहा है |अन्य समुदाय के द्वारा आदिवासियों की भूमि औने पौने दामों में असंवैधानिक तरीके से अपने नाम करा लिया जा रहा है ,जिससे आदिवासियों के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है और उनके हक हकूक को छीना जा रहा है यहां तक कि आदिवासी युवती महिलाओं को झांसा देकर धर्मांतरण कर जमीन को अपने नाम कराने के नियत से विवाह कर व धर्मांतरण कर जमीन अपने नाम करा ली जा रही है| जो बहुत ही निंदनीय विषय है हम सभी को इन सब समस्याओं को लेकर एकजुट होकर आदिवासी की हक की लड़ाई को लड़ना है और उनका अधिकार दिलाते हुए उक्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए कठोर कार्यवाही भी कराना है ,कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मनीष जयसवाल के द्वारा किया गया |इस दौरान काशी क्षेत्र की मंत्री ममता गौड़ ने अपनी बात को शुरू करने से पूर्व भारत माता की जय , नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नारों के साथ गुणगान करते हुए कहा कि दुद्धी तहसील के क्षेत्रीय गांव में जो भी समस्या है आदिवासियों के समस्या को लेकर है मै उनकर हक हकूक का अधिकार दिलाने का प्रयास संगठन के माध्यम से संबंधित विभाग के सचिव व माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर करूंगी , आदिवासियों का जो अपूर्ण क्षति साजिश के तहत की जा रही है उसे रोका जा सके और उस तरीके की कृत्य कार्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।इस दौरान नगीना सिंह गौड़ अखिल भारतीय गोंड संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामजी यादव, मदन सिंह चेरो ,मंडल महामंत्री प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह ,अपना दल एस महिला प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष मीरा सिंह गौड़ ,मीडिया प्रभारी दुद्धी मंडल ,रवि सिंह सहित सम्मानित जन कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On