बीजपुर/सोनभद्र/सोनप्रभात लाइव
थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अंतरप्रांतीय जुआड़ियों की चहल कदमी तेज हो गयी है। पेशेवर खिलाड़ी मुफीद स्थानों की तलाश में लग गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसिया सेटिंग गेटिंग के लिए दलाल भी घूम रहे हैं। गौरतलब हो कि बीजपुर क्षेत्र में दशहरा दीपावली से लेकर छठ पूजा तक धड़ल्ले से 52 पत्ते का खेल बेरोक टोक चलता है। इसके लिए माहिर खिलाड़ी एमपी के बैढन सहित छत्तीसगढ़ और यूपी के विभिन्न स्थानों से बुलाए जाते हैं। रातों रात ताश के खेल में कोई करोड़पति तो कोई खाकपति बन कर यहाँ से लौटता है। बताते चले कि पांच साल पहले थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव में अंतरप्रांतीय खिलाड़ियों का एक गैंग लाखों रुपये के साथ जुए के फड़ से पकड़े गए थे जिसमे इलाके के कई नामचीन चेहरे सहित चर्चित कबाड़ी और तीन दर्जन वीआईपी गाडियाँ शामिल थी।तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धि अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पड़े छापा में जिले की पुलिस फोर्स का यहाँ मेला लगा था तब से यह इलाका जुआड़ियों के लिए चर्चित हुआ जो आज तक चला आ रहा है। जनचर्चा पर विश्वास करें तो दलाल थाने के एक कारखास के माध्यम से जुए के फड़ को संचालित करने की सेटिंग गेटिंग में अभी से लग गए हैं देखना है कि धंधा कब से सुरु होता है। बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार की रात एक फड़ पर छापेमारी कर भविष्य के लिए चेतावनी देकर लोगों को छोड़ दिया है।