February 6, 2025 8:18 AM

Menu

शराब गिरोह का पर्दाफाश, 275 पेटी शराब बरामद- दो गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

करमा थाना क्षेत्र के पगिया मोड़ से 275 पेटी अबैध शराब करमा पुलिस. एस ओ जी टीम. स्वाट टीम ने बरामद किया है। बतादें कि काफी दिनों से मादक पदार्थों की बिक्री व एक राज्य से दूसरे राज्य मे बेचने की शिकायत मिल रही थी जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशिष श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सीओ घोरावल राम आशिष यादव के अगुवाई में एस.ओ.जी.प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह स्वाट टीम.प्रभारी प्रविण कुमार सिंह करमा पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को लगाया गया था।

पगिया मोड़ पर गाड़ियों की जांंच की जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दिया कि एक डीसीएम आयशर पर शराब मीरजापुर की तरफ सेआ रही है जो रावर्ट्सगंज होते बिहार जाएगी।तत्काल हरकत में आई पुलिस ने घेरा बन्दी कर डीसीएम को रात्रि 11,30बजे पकड़ लिया।जांंच करने पर उपर से धान की भूसी कीबोरियां लदी हुई थी।जब बोरियां हटाकर देखा गया तो नीचे 275 पेटी 2426.4 ली.अबैध शराब थी।जिसकी किमत बाजार में 20 लाख रूपये बताई जा रही है।पकड़े गए

1. प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र सिंह नि.बजाना कला- जनपद-सोनीपत ,हरियाणा,

2-मोहित पुत्र ब्रह्मा नंद .नि.रिड़ाऊ थाना खरखौंदा, सोनीपत हरियाणा

को मु.नं.52/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है।

टीम में उपरोक्त प्रभारियों के साथ बरिष्ठ उप निरिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, हे.का.जितेंद्र पांडेय, का.महेंद्र यादव,का.जितेन्द्र कुमार, का.हरिकेश यादव,का.रितिक सिंह,दिलिप कश्यप इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On