December 22, 2024 6:32 PM

Menu

अन्याय के ख़िलाफ़ कांग्रेस की न्याय की गारण्टी : ज्ञानेन्द्र सिंह “ज्ञानु”

कमलेश्वर को वोट दो, भूलो कमल निशान!
कांग्रेस में ही छुपा,भारत का उत्थान!!

Singrauli@Suresh Gupt Gwaliyari/ Sonprabhat

एक बार फिर छिंदवाड़ा में अपनी हार को पचा नहीं पा रही भाजपा नए-नए हथकंडे अपना रही है, जिससे कि किसी तरीके से छिंदवाड़ा संसदीय सीट को जीता जा सके। लेकिन जिस तरीके से जनता भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी से जूझ रही है उस दिशा में भाजपा ने पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं किया ।भाजपा ने केवल लोगों को ठगने तथा, झूठे सपने दिखाने का ढोंग किया है ।

भाजपा से अगर विकास की बात करिए ,तो वह राम मंदिर पर बात करती है, रोजगार पर बात करिए तो पाकिस्तान पर बात करती है , दिन प्रतिदिन जितने इंस्टीट्यूशन है, सबको भाजपा बर्बाद करने की काम कर रही है। तथा आप देख लीजिए की किस तरीके से एक-एक करके सरकारी कंपनियों को भाजपा बेचने का काम कर रही है ।अब तो भाजपा ने सरकारी कंपनियों को छोड़िए प्राइवेट कंपनियों तक को भी नहीं छोड़ा है ।चंदा दो धंधा लो के नाम से भाजपा ने प्राइवेट कंपनियों के ऊपर नया अभियान ही चला दिया है ।जिसमें चंदा दीजिए और धंधा लीजिए भाजपा का नया एजेंडा काफी फल फूल रहा है । आप यही सिंगरौली में देख लीजिए की किस तरीके से, बंधौरा में एस्सार पॉवर कंपनी को बर्बाद करके उसे अडानी के हाथों में सौंप दिया गया। भाजपा की यही कार्य शैली रही है, यह किस तरीके से जनता को गुमराह करके ED,CBI आदि से डरा करके ,नेताओं को जेल में बंद करके किसी तरीके से सत्ता पर काबिज रहना चाहती है ।लेकिन इस बार के चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है । इस बार हम विन्ध्य की दो संसदीय सीट सहित तथा प्रदेश में अपना परचम फहराने जा रहे हैं, समूचे देश में कांग्रेस गठबंधन को काफी सर्मथन मिल रहा है। कांग्रेस ने हमेशा निर्धन ,शोषित ,दलित वर्ग सहित सर्व जन के लिए कार्य किया है!! इस बार सबको भाजपा के अन्यान्य से न्याय का रास्ता कांग्रेस खोल रही है!! उक्त सभी बातें ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On