चुर्क/संजय सिंह/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-सदर कोतवाली क्षेत्र के रौप गांव स्तिथ पंचमुखी पहाड़ी में आज सुबह एक नव युवक का शव खेत में पाया गया। उसके नाक से काफी खून निकला हुआ था। मृतक की पहचान रौंप ग्राम के पूर्व प्रधान राजकुमार यादव के भतीजे आशीष के रूप में हुई। सदर क्षेत्राधिकारी,सदर कोतवाल और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
परिजनों के मुताबिक आशीष (36) गुरुवार की शाम को घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। देर रात तक परिजन तलाशते रहे, मगर कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह पास के ही सहिजन खुर्द गांव स्थित एक सब्जी के खेत में आशीष का शव पड़ा मिला। खेत के मालिक सब्जी तोड़ने गया तो शव देखकर सन्न रह गया और पुलिस को सूचना दी
घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।सदर क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम के माध्यम से भी मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही कारण स्पष्ट हो जाएगा