सोनभद्र/सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के झरियवां पहाड़ी के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटनें से एक की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि मांची थाना क्षेत्र के लोढ़ा गांव से मजदूर धान की कटाई करने हेतु पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कोटास गांव जा रहे थे कि झरियवां पहाड़ी के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें अंकेश अगरिया २६ वर्ष पुत्र मोहन की मौके पर मौत हो गई।
और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पन्नूगंज और मांची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।सुत्रों के अनुसार कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
info@sonprabhat.live