November 23, 2024 6:14 AM

Menu

अपडेट- मनरुटोला के ग्रामीणो की शिकायत पर जांच को पहुंचे खंड विकास अधिकारी, ग्रामीणो का हुआ बयान दर्ज।

  • भाजयुमों अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में अधिकारीयो ने दिया निष्पक्ष जांच कर, कार्यवाही का पूरा भरोसा।
  • आवास, शौचालय सहित लोहिया आवास में धनउगाही पर ग्रामीणों का बयान दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन।
  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत अहिरबुढ़वा के मनरुटोला गांव का।

उमेश कुमार/ आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
म्योरपुर- सोनभद्र –

बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर विकास खण्ड के अहिरबुढ़वा गांव में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा घोटाले की शिकायत पर आज जांच को म्योरपुर खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय पहुंचे।शिकायत करने वाले ग्रामीणो के बयान लिखित तौर पर दर्ज किया गया।

ग्रामीणो द्वारा लोहिया आवास योजना में  ग्राम प्रधान और सचिव को 5000रु0 से 15000 रु0  देने वाले ग्रामीणो का लिखित बयान लिया गया। ग्रामीणों के शिकायत का निस्तारण कर कार्यवाही का आश्वासन खण्ड विकास अधिकारी ने दिया।

  • इसे भी पढ़े – 

गांव के प्रधान व सचिव पर आवास योजना में पैसा लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बभनी थाना में किया प्रदर्शन।

जांच और ग्रामीणों के बयान दर्ज के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव, ग्राम सचिव विजय कुमार यादव, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय, ग्रामीण राजेश कुमार देहाती,देवनारायण, फूलमती, फुलवा, स्मृता, विंध्याचल, सुगमनिया सहित दर्जनों की संख्या मे मौजूद रहें।

इस दौरान ग्रामीणो ने धनउगाही सहित आवास शौचालय के घोटाले की शिकायत पर गांव में जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय को प्रधान की मौजूदगी में अवगत कराया कि मनरुटोला गांव के निर्माण कार्य में आवंटित रकम का भुगतान ग्राम प्रधान व सचिव ने अपने पारिवारिक सदस्यों के खाते में  रकम को ट्रांसफर कराया है। ग्रामीणो का प्रधान के खिलाफ शिकायत पर मनरेगा योजना में बिना कार्य कराए ही उसका भुगतान निकालने की बात को सत्य पाया पाया जा रहा है।जांच में प्रधान के खिलाफ की गई शिकायत सही पाया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On