November 22, 2024 4:14 AM

Menu

अपडेट -मिनी ब्रांच में दस हजार चोरी मामले में एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण।

  • लिलासी मिनी ब्रांच बैंक में चोरी गांव के लोगों में दहशत का माहौल

म्योरपुर/सोनभद्र-सोनप्रभात

संवाददाता- संदीप अग्रहरि/आशीष गुप्ता

म्योरपुर  थाना क्षेत्र लिलासी मेन बाजार में  संचालित हिताची का एटीएम तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया। यद्यपि आरोपी अपने मनसूबे में सफल नहीं हो पाए। रुपए नहीं निकले लेकिन एटीएम क्षतिग्रस्त कर दिया गया। म्योरपुर  पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना मंगलवार रात की  है।


मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने लिलासी बाजार में  किराए के मकान में  बैंक आफ बड़ौदा मिनी ब्रांच में ही हिटेची एटीएम मशीन लगाई गई थी। जिसमें रुपए चोरी करने के फिराक मंगलवार की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया। यद्यपि रुपए निकालने में आरोपी सफल नहीं रहे। मगर बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच के काउंटर में रखे  नगद दस हजार चोरी कर लिया ।जिसकी जानकारी होने पर बैंक  संचालक द्वारा म्योरपुर  थाना अध्यक्ष को जानकारी दी गयी थी। जिस पर महेश जायसवाल निवासी म्योरपुर द्वारा म्योरपुर थानेे में लिखित शिकायत की गई। मजे की बात यह है,कि कमरे में रखे लैपटॉप इनवर्टर समेत अन्य सामान अपने साथ नहीं ले गए इसे लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। माना जा रहा है चोर नगदी के चक्कर में ही आए थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चंद्र, लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्य दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने घटना के विस्तार से जानकारी ली।

  • चोरी की घटना के बाद खुद जांच करने पहुंचे  एएसपी ओपी सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र लिलासी बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच मैं बीती रात दरवाजा लगे ताले तोड़ कर दस हजार चोरी मामले में बुधवार की शाम एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया । घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एडिशनल एसपी ने चोरी की घटना को गंभीरता से लिया और मामले का खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया। बताते चलेगी कई वर्ष पहले भी लिलासी बाजार में स्थित विंध्यवासिनी ग्रामीण  बैंक में चोरी हुआ था चोरी के सामान सहित चोर पकड़ कर पुलिस ने खुलासा किया था।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On