March 13, 2025 6:28 PM

Menu

अपना दल एस के प्रणेता स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 71 वीं जयंती जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चंद्रवंशी /सोनप्रभात

  • 👉पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक हरिराम चेरो, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लोग रहे मौजूद।

सोनभद्र जनपद अंतर्गत आज गरीबों के मसीहा अपना दल एस के प्रणेता डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 71वीं जयंती उल्लास पूर्ण माहौल में अपना दल एस जिला कार्यालय रावर्ट्सगंज सोनभद्र में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस व विधान परिषद सदस्य  आशीष कुमार सिंह पटेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर सोनेलाल पटेल के त्याग और बलिदान से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कार्यकर्ताओं को बतायी।

जनपद सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि संगठन की बड़ी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधों पर है समर्पण निष्ठा और लगन से पार्टी को मजबूती प्रदान करना है और डॉक्टर सोनेलाल के सपने को साकार करना है, लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने अपने उद्बोधन में कहा कि शोषित वंचित और पीड़ितों की आवाज डॉक्टर सोनेलाल पटेल नें अपना जीवन संघर्षों के बीच व्यतीत किया, गरीबों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए आवाज सदा बुलंद की 71 वी जयंती पर संगठन को बुलंदियों पर ले जाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा को घर घर पहुंचाए जाने की बात बताई।

अपना दल एस पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने अपना दल एस के प्रणेता डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अतीत की स्मृतियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा l

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करके की गई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र विधायक हरिराम चेरो, अपना दल एस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सहित अपना दल एस के पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे l इस अवसर पर विधायक दुद्धी हरिराम चेरो ने सांसद पकौड़ी लाल कोल को मुंह मीठा कराया साथ ही डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती के उपलक्ष में एक दूसरे को मुंह मीठा कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया l

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On